Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1175039

मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों को बड़ी राहत; प्रथम श्रेणी और एसी किराए में भारी कटौती

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने लोकल ट्रेनों के किराये में 50 प्रतिशत कटौती का ऐलान किया था.

 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

मुंबईः मुंबई के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जीवन रेखा माने जानी वाली लोकल ट्रेन का किराया रेलवे ने कम कर दिया है. इससे रोजाना लोकल ट्रेन से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिली है. रेलवे ने लोकल ट्रेनों के फर्स्ट क्लास और एसी डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए संशोधित एकल यात्रा टिकट भाड़े को गुरुवार को लागू कर दिया है.

किराए में 50 फीसदी तक की कटौती 
एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम श्रेणी के लिए संशोधित न्यूनतम एकल यात्रा भाड़ा, पांच किलोमीटर तक के लिए 25 रुपये कर दिया गया है जो पहले 50 रुपये था. वातानुकूलित लोकल ट्रेन के लिए यह किराया 65 रुपये की बजाय 35 रुपये कर दिया गया है. वहीं, द्वितीय श्रेणी और सीजन टिकट के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

परिवर्तन पांच मई से लागू होगा
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा, “प्रथम श्रेणी और वातानुकूलित ट्रेनों के लिए संशोधित एकल यात्रा भाड़े में किया गया परिवर्तन पांच मई से लागू होगा. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.” इससे पहले केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने लोकल ट्रेनों के किराये में 50 प्रतिशत कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद भारतीय रेल के नीति निर्धारण विभाग ने पांच मई से संशोधित किराया लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया था

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live Tv embed

TAGS

Trending news