Weather Update: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में होगी बारिश, अभी सर्दी से राहत नहीं, जारी हुआ यलो एलर्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1087443

Weather Update: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में होगी बारिश, अभी सर्दी से राहत नहीं, जारी हुआ यलो एलर्ट

Weather Update: दिल्ली NCR में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

Weather Update: दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज खूब बारिश होने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. बारिश और सर्दी की वजह से यहां मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी और बादल छाए रहेंगे. दिन में सर्दी रहेगी. तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली और इसके पास के राज्यों में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बताया जाता है कि जुमे के रोज भी बारिश हो सकती है. 
दिल्ली NCR में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी.

हमाचल में बर्फबारी
मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बरिश और बर्फबारी हो सकती है. यहां यलो एलर्ट जारी किया गया है. शिमला शहर के कई इलाकों में बर्फबारी की वजह से ट्रैफिक रुका हुआ है. 

उत्तराखंड में बारिश
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम खासा बिगड़ा रहेगा. गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में बारिश की अशंका जताई गई है. 

जम्मू कश्मीर 
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने जानकारी दी है कि गुरुवार को जम्मू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी. सर्दी और बर्फबारी की वजह से हवाई सेवा के साथ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हो सकता है. 4 और 6 फरवरी को भी मौसम खराब हो सकता है.

Video:

Trending news

;