Raj Thackeray Hanuman Chalisa: राज ठाकरे अपने बयान को लेकर अड़िग हो गए हैं. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने कहा है कि अगर वह हनुमान चालिसा की तेज आवाज से नहीं माने तो उन्हें महाराष्ट्र की ताकत दिखानी होगी.
Trending Photos
)
Raj Thackeray Hanuman Chalisa: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे अपनी बात को लेकर अड़िग हैं. उन्होंने रविवार को एक बार फिर दोहराया कि मस्जिदों से तीन मई को लउडस्पीकर हटाने के लिए की गई बात पर अड़िग हैं. ठाकरे ने देश शाम एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दी गई तीन मई की तारीख के बाद जो कुछ भी होगा, उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगे."
मनसे चीफ ने कहा कि चार मई से सभी हिंदू मस्जिदों के लाउडस्पीकर से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे. उन्होंने कहा, अगर वह ऐसे नहीं समझते हैं, तो हम उन्हें महाराष्ट्र की ताकत दिखाएंगे. राज ठाकरे का कहना है कि लाउडस्पीकर का शोर धार्मिक, नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है. ठाकरे ने कहा कि सभी लाउडस्पीकर गैर कानूनी हैं.
राज ठाकरे ने कहा कि क्या यह एक संगीत का प्रोग्राम है जिसमें इतने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है? राज ठाकरे पर शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यूपी सरकार लाउडस्पीकर हटा सकती है तो उनके भाई उद्धव ठाकरे की सरकार को ऐसा करने से कौन रोक रहा है.
ऐसे में कई लोग सवाल उठा रहे हैं एक राजनेता पर ऐसी उग्र भाषा कितनी शोभा देती है. कई लोगों का कहना है अगर राज ठाकरे को किसी चीज से दिक्कत है तो वो कोर्ट में जा सकते हैं, ऐसा करके माहौल खतरे में डालने से क्या फायदा.