राजस्थान: अपने विधायकों को जयपुर से जैसलमेर में शिफ्ट करेंगे सीएम अशोक गहलोत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam721020

राजस्थान: अपने विधायकों को जयपुर से जैसलमेर में शिफ्ट करेंगे सीएम अशोक गहलोत

कांग्रेस विधायक जयपुर से चार्टर्ड प्लेन के ज़रिए जैसलमेर जाएंगे. जयपुर एयरपोर्ट से तीन चार्टर जाएंगे. पहले चार्टर में 37 लोग जैसलमेर रवाना होंगे.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

जयपुर: राजस्थान में सियासी उठा-पटक जारी है. इस बीच अशोक गहलोत ने अपनी हुकूमत पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अपने सभी विधायकों के जैसलमेर रिसोर्ट में शिफ्ट करा दिया गया है. राजस्थान में जारी सियासी हलचल को लेकर आज सुबह 10 बजे कांग्रेस ने मीटिंग ने बुलाई थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. 

कांग्रेस विधायक जयपुर से चार्टर्ड प्लेन के ज़रिए जैसलमेर जाएंगे. जयपुर एयरपोर्ट से तीन चार्टर जाएंगे. पहले चार्टर में 37 लोग जैसलमेर रवाना होंगे. दूसरे चार्टर्ड विमान में 10 लोग रवाना होंगे. वहीं, तीसरे चार्टर्ड विमान में 7 लोग जाएंगे. कुल 3 चार्टर से 54 लोग होंगे रवाना जैसलमेर होने हैं. सीएम अशोक गहलोत और इंचार्ज अविनाश पांडे भी विधायकों के साथ जैसलमेर जाएंगे. 13 अगस्त तक विधायकों को वहीं रखने की तैयारी की गई है.

विधायकों को जैसलमेर मुंतकिल करने के पीछे कई अहम वुजूहात बताई जा रही हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कल कहा था कि अब हॉर्स ट्रेडिंग का रेट अनलिमिटेड हो गया है. विधायकों को लुभाने से बचाने की वजह भी शिफ्टिंग है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;