Rajasthan CM Suspense: राजस्थान के सीएम के पद का ऐलान आज हो सकता है. आज हम आपको उन चेहरों के बारे में बताने वाले हैं, जो राजस्थान के अगले सीएम हो सकते हैं.
Trending Photos
Rajasthan CM Suspense: राजस्थान में सीएम पद के लिए अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. राजस्थान में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मंगलवार को बैठक करेंगे और संभवत: विधायक दल का नेता चुनेंगे, जिसके बाद कई दिनों से चल रही अटकलें खत्म हो जाएंगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जिन्हें पार्टी के जरिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, और दो सह-पर्यवेक्षक - विनोद तावड़े और सरोज पांडे - शाम 4 बजे होने वाली बैठक के लिए मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचेंगे.
बीजेपी के राज्य महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा,"बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का पंजीकरण दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा."
राजस्थान में 25 नवंबर को हुए चुनाव में 199 सीटों में से 115 सीटें जीतकर भाजपा पिछले हफ्ते सत्ता में लौट आई और अब सवाल है कि आखिर प्रदेश का सीएम कौन होने वाला है. दो बार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जिन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के बेहतरीन कैंपेन किया, मुख्यमंत्री पद के अहम दावेदारों में से हैं. 70 वर्षीय पिछले दो दशकों से राजस्थान में भाजपा का चेहरा और पांच बार संसद सदस्य रही हैं.
दूसरे प्रमुख दावेदार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हैं. भाजपा का राजपूत चेहरा, 56 वर्षीय, 2019 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को हराने के बाद सुर्खियों में आए. शेखावत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पार्टी के आला अफसरान का करीबी माना जाता है. गहलोत ने शेखावत पर क्रेडिट सहकारी घोटाले में शामिल होने और 2020 में कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
तीसरे प्रमुख उम्मीदवार केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हैं, जो पूर्व नौकरशाह हैं. चित्तौड़गढ़ से दो बार सांसद रहे सीपी जोशी भी दावेदारों में माने जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर भी दौड़ में माने जा रहे हैं. इस्तीफा देने वाले तीन सांसद बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना भी दावेदारों में शामिल हैं.