एक्शन मोड में आए राजस्थान के नए CM; पेपर लीक मामले की जांच करेगी SIT
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2013016

एक्शन मोड में आए राजस्थान के नए CM; पेपर लीक मामले की जांच करेगी SIT

Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर राज्य की सियासत हमेशा गर्म रहती है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में पिछले चार साल में पेपर लीक के 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

एक्शन मोड में आए राजस्थान के नए CM; पेपर लीक मामले की जांच करेगी SIT

Rajasthan News: राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा शपथ लेते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पेपर लीक मामले में SIT का गठन करने का फैसला लिया है. CM भजनलाल शर्मा ने कहा, "भविष्य में पेपर लीक की घटना नहीं हो इसलिए यह फैसला लिया गया है." 

CM भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, "इस मामले में अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इसके साथ ही संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा." 

सीएम ने कहा, "हम पीएम मोदी की गारंटी और अपने घोषणापत्र का पूरी तरह पालन करते हुए काम करेंगे. हम उन समस्याओं पर काम करेंगे, जिनसे देश की जनता त्रस्त है. हम अंत्योदय योजना के तहत काम करेंगे."

महिलाओं को लेकर कही ये बात

राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है. इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा, "आपके माध्यम से मैं बताना चाहता हूं कि औरतों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे मुल्क में काम किया है, लेकिन हमने राजस्थान में औरत और बाल पर अत्याचार देखा है. हमारी सरकार किसी भी कीमत पर महिला और बाल पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी. कानून व्यवस्था हमारा प्रमुख विषय रहेगा." 

राज्य की सियासत गर्म

राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर राज्य की सियासत हमेशा गर्म रहती है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में पिछले चार साल में पेपर लीक के 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हाल में ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक के वजह से ग्रुप-ए और ग्रुप B की सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम रद्द कर दिया. इसका समान्य ज्ञान को पेपर पिछले साल दिसंबर 2022 में हो चुका है, लेकिन के वजह से आयोग ने इसे रद्द कर दिया. अब ये पेपर 30 जुलाई को होना है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;