राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए वजह
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा के विकेट लिये और सिर्फ एक रन दिया.
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. बता दें कि राजस्थआन रॉयल्स ने मंगलवार को इस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की.
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा के विकेट लिये और सिर्फ एक रन दिया. आईपीएल ने बयान में कहा, "राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर रफ्तार के लिये जुर्माना किया गया है."
बयान के मुताबिक "आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पायी और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है." आईपीएल बहाल होने के बाद टीम का यह पहला मैच था.
ZEE SALAAM LIVE TV