बताजा रहा है कि मरने वालों में 2 मर्द, 4 ख्वातीन और 5 बच्चे बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
)
जयपुर: राजस्थान के देचू थाना इलाके एक ही परिवार के 11 लोगों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाशों को अपने कब्ज़े में लिया.
जोधपुर देचू में एक दर्जन पाक विस्थापित नागरिकों की मृत्यु @ashokgehlot51 की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है!
मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिलाएं और 5 बच्चे हैं। एक के बाद एक, प्रदेश की बिगड़ी व्यवस्था की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं!
सरकार त्वरित कार्यवाही कर तथ्यों को सामने लाए!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 9, 2020
बताजा रहा है कि मरने वालों में 2 मर्द, 4 ख्वातीन और 5 बच्चे बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह परिवार कुछ वक्त पहले ही पाकिस्तान से हिंदुस्तान आया था और ये सभी यहां खेती का काम करते थे. इस मामले में कत्ल का खदशा ज़ाहिर किया जा रहा है.
Zee Salaam LIVE TV