हिंदुस्तान-चीन कशीदगी पर राजनाथ सिंह ने दिया यह बयान, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam697203

हिंदुस्तान-चीन कशीदगी पर राजनाथ सिंह ने दिया यह बयान, जानिए क्या कहा

राजनाथ सिंह ने कहा,मुल्क शहीदों की बहादुरी और कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा. मेरी हमदर्दी जान गंवाने वाले फौजियों के परिवारों के साथ हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीन के दरमियान जारी कशीदगी के दौरान वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि मुल्क अपने फौजियों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.

राजनाथ सिंह ने कहा,"मुल्क शहीदों की बहादुरी और कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा. मेरी हमदर्दी जान गंवाने वाले फौजियों के परिवारों के साथ हैं. मुल्क इस मुश्किल वक्त में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हमें भारत के बहादुरों की बहादुरी और हिम्मत पर फख्र है."

उन्होंने आगे कहा, 'गलवान में फौजियों का शहादत काफी परेशान करने वाला और दर्दनाक है. हमारे फौजियों ने ज़िम्मेदारी के तईं बेमिसाल हिम्मत और बहादुरी दिखाई. हिंदुस्तानी फौज की आला रिवायात को नज़र में रखते हुए अपनी ज़िंदगी की कुर्बानी दी.'

Zee Salaam Live TV

Trending news

;