Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1086805

राज्यसभा MP सुभाष चंद्रा ने की बजट की तारीफ, बताया- किस तरह कर सकते हैं चीन से मुकाबला

डॉ सुभाष चंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का आदर तो पहले भी करता था लेकिन आज और भी मेरे मन में श्रद्धा निकली है

File Photo
File Photo

नई दिल्ली: राज्य सभा सासंद डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) ने गुज़िश्ता रोज़ पेश किए गए 2022-23 के बजट की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट में 25 सालों के लिए देश की अर्थव्यवस्था की तरक्की के लिए जो रूप रेखा तैयार की गई है वह एक सराहनीय कोशिश है. डॉ चंद्रा ने आगे कहा कि इस अगले 25 सालों के लिए रोड मैप तो तैयार हो गए, ये अच्छी बात है, लेकिन यहां और भी बहुत सारी चीजें हैं जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह देश की लगातार तरक्की के लिए 20-30 लोगों की कमेटी बनाए जो हर क्षेत्र पर नज़र रखे.

"हम चीन का मुकाबला कर सकते हैं"
राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रा ने आगे कहा कि आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और डिप्लोमेसी समेत हर तरह की बातें अगर सही तरीके से लागू हो जाएं तो हम चीन से मुकाबला कर सकते हैं. डॉ चंद्रा ने बताया,"आज चीन ने अपना 35-30 वर्षों का रोड मैप बनाया हुआ है. इसको लेकर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को खास तौर पर नमन करते हुए कहूंगा कि उन्होंने एक बहुत अच्छा और अद्भुत काम किया है.

Add Zee News as a Preferred Source

"दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे"
मंगलवार को पेश किए गए बजट में अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों से जुड़े एक सपने को भी साकार करने की कोशिश की है. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार आईएलआर (ILR) के तहत 30 नदियों को आपस में जोड़ने का काम करेगी. इस फैसले से जुड़े एक सवाल के जवाब में डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि सरकार के इन फैसलों के नतीजे हमें बाद में देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि बजट स्पीच में करीब 40-50 प्रोजेक्ट डिफाइन किए गए हैं जिनके ऊपर काम होगा और दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. 

"सिर्फ सियासी नजरिये से काम नहीं करते पीएम मोदी"
डॉ सुभाष चंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का आदर तो पहले भी करता था लेकिन आज और भी मेरे मन में श्रद्धा निकली है. इसकी वजह बताते हुए डॉ चंद्रा ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ सियासी नजरिये से ही काम नहीं कर रहे हैं बल्कि देश और समाज को आगे बढ़ाने के नज़रिये से भी काम कर रहे हैं.

"पहले सुरक्षा बलों की ठंड में उंगलियां गल जाती"
रक्षा बजट में बढ़ौतरी को लेकर उन्होंने कहा कि सिर्फ बजट से हमारे सुरक्षा बल बहुत ज्यादा मुस्तैद रहते हैं, लेकिन पहले ऐसा कुछ नहीं होता था, लेकिन अब उनको सभी चीजें मुहैया की जा रही हैं, 20 साल पहले जवानों से जब हम बात करते थे तो पता चलता था कि ठंड में उनकी उंगलियां गल जाया करती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं. इस सब के अलावा प्रधानमंत्री उनके साथ सेलिब्रेशन करते हैं. पीएम मोदी उनके साथ तीज त्योहार मनाते हैं, उसका भी बहुत फायदा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सियासी दखल नाम की इसमें कोई चीज नहीं है.

LIVE TV

TAGS

Trending news