Dehradun में राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने छात्रों को किया संबोधित; बताए जीवन अनुभव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1089747

Dehradun में राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने छात्रों को किया संबोधित; बताए जीवन अनुभव

बसंत पंचमी (Basant Panchami) के मौके पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) देहरादून की हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी (Himgiri Zee University) पहुंचे.

Dehradun में राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने छात्रों को किया संबोधित; बताए जीवन अनुभव

नई दिल्ली: बसंत पंचमी (Basant Panchami) के मौके पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) देहरादून की हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी (Himgiri Zee University) पहुंचे. इस दौरान वे यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई मां सरस्वती की पूजा अर्चना में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने पौधरोपण भी किया 

बताए जिंदगी के तजुर्बे
इस खास मौके पर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने पूजा अर्चना की जिसके बाद उन्होंने छात्रों से खिताब किया. इस दौरान डॉ सुभाष चंद्रा ने छात्रों को बसंत पंचमी की बधाई दी. साथ ही अपने ज़िंदगी के तजुर्बों से भी छात्रों को रूबरू कराया.

यूनिवर्सिटी कैंपस में लगाया पौधा
इस खास दिन पर छात्र भी डॉक्टर सुभाष चंद्रा को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए. छात्रों के संबोधन के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने यूनिवर्सिटी (Himgiri Zee University) के कैम्पस में अपने हाथों से एक पौधा भी लगाया.

पढ़ाए जाते हैं प्रोफेशनल कोर्स
बता दें कि  हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी (Himgiri Zee University) देहरादून में चकराता रोड पर स्थित है. यहां पीएचडी, एमए जर्नलिज्म और बीए जर्नलिज्म जैसे कई प्रोफेशनल और तकनीकी कोर्स पढ़ाए जातें हैं. कोर्स कंप्लीट होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप और कैंपस प्लेसमेंट भी करवाया जाता है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;