डॉक्टर सुभाष चंद्रा का IIIT में संबोधन; टेक्नोलॉजी और इंसान की उम्र रोकने वाली कंपनी पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1183386

डॉक्टर सुभाष चंद्रा का IIIT में संबोधन; टेक्नोलॉजी और इंसान की उम्र रोकने वाली कंपनी पर कही ये बात

राज्यसभा एमपी डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई टेक्नोलॉजी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. इस दौरान उन्होंने तकनीक और इंसान के रिश्ते के बारे में बात की साथ ही यह भी बताया कि किस तरह वक्त के साथ तकनीक में बदलाव आ रहा है.

डॉक्टर सुभाष चंद्रा का IIIT में संबोधन; टेक्नोलॉजी और इंसान की उम्र रोकने वाली कंपनी पर कही ये बात

नई दिल्ली: जी मीडिया के चेयरमैन और राज्यसभा एमपी डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने टेक्नोलॉजी और गावों में गवर्नेंस के साथ समय के साथ हो रही तकनीकी तब्दीलियों पर बात की. उन्होंने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल भले के लिए होना चाहिए. वह बोले- टेक्नोलॉजी से इंसान का गहरा नाता है. इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि पहले इंसान को समझा जाए. वेदों में कहा गया है कि इंसान तीन दशाओं में रहता है. जिनमें से एक होती है जागृत आवस्था, दूसरी सपने देखने की आवस्था और तीसरी जिसमें वह सोता है. तीसरी आवस्था में इंसान मृत आदमी की तरह होता है.

डॉक्टर सुभाष चंद्र ने उस वक्त का भी जिक्र किया जब उन्होंने जी टीवी की शुरूआत की थी. उन्होंने बताया-  1990 की दहाई में जब हमने Zee TV का आगाज़ किया था, तब टेक्नोलॉजी में आमूलचूल तब्दीली आ गई थी. उन्होंने कहा, टेक्नोलॉजी के संबंध में एक बात कहना चाहते हैं कि जिस तरह से अच्छाई और बुराई एक साथ चलती हैं, उसी तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी अच्छे और बुरे कामों के लिए हो सकता है. इसलिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए होगा तो बुरे काम भी टेक्नोलॉजी की मदद से किए जाएंगे.

राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंत्रा ने कहा, टेक्नोलॉजी किस तरह से बदल रही है उसका उदाहरण मैंने चार हफ्ते पहले देखा. इजरायल की एक कंपनी ने दुबई में प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें वह इंसान की आयु को रोकने पर प्रयोग कर रही है. यानी व्यक्ति बूढ़ा नहीं होगा. प्रयोग से ऐसी संभावनाएं पैदा करने की कोशिश हो रही हैं. 

उन्होंने OTT के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, इसे कहा ही Over the Top जाता है. बदलते परिवेश के बावजूद टीवी चैनलों की जड़ें अभी मजबूत हैं और उनके कंटेंट को पहले के मुकाबले ज्यादा देखा जाता है. यानी OTT डिस्ट्रिब्यूशन का एक नया माध्यम है. इसलिए इसके आने के बाद पुरानी चीजों का क्या होगा? इस प्रश्न के जवाब में कहा जा सकता है कि टेक्नोलॉजी के कारण रूप का परिवर्तन जरूर हो रहा है, लेकिन चीजें समानांतर चलती रहेंगी.

डॉ. चंद्रा ने कहा, फ्यूचर में ओटीटी और थिएटर एक साथ चलेंगे. ओटीटी एक इज़ाफी सहूलियत के साथ आया है, जिसमें कंटेंट को कंट्रोल किया जा सकता है. एक समय था जब वीसीआर पर फिल्में देखते थे, अब हम ओटीटी पर फिल्में देखते हैं. उन्होंने कहा, टेक्नोलॉजी की मदद से नए विचारों की पैदावार हो सकती है. आज डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. उम्र कम करने की तकनीक भी मौजूद हो रही है. तकनीक के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;