बीजापुर: मुठभेड़ के बाद अगवा किए गए जवान को नक्सलियों ने किया रिहा, पत्नी ने कही बड़ी बात
Advertisement

बीजापुर: मुठभेड़ के बाद अगवा किए गए जवान को नक्सलियों ने किया रिहा, पत्नी ने कही बड़ी बात

नक्सलियों ने सीआरपीएफ (CRPF) जवान राकेश्वर सिंह मनहास को अगवा कर लिया था. जिसे अब रिहा कर दिया है.

बीजापुर: मुठभेड़ के बाद अगवा किए गए जवान को नक्सलियों ने किया रिहा, पत्नी ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली: पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों के दरमियान हुए एनकाउंटर के बाद नक्सलियों ने सीआरपीएफ (CRPF) जवान राकेश्वर सिंह मनहास को अगवा कर लिया था. जिसे अब रिहा कर दिया है. इससे पहले नक्सलियों ने राकेश्वर सिंह की तस्वीर जारी थी. 

यह भी पढ़ें: तस्वीर देखकर आपको भी आएगी हंसी, लेकिन रोने को मजबूर कर देगी वजह

नक्सलियों की जानिब से पति को रिहाई मिलने के बाद जवान राकेश्वर सिंह मनहास की पत्नी मीनू ने कहा,"आज मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है. मैं हमेशा उनकी वापसी को लेकर पुरउम्मीद रही हूं. इस मौके पर उन्होंने सरकार भी शुक्रिया अदा किया.

बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार ने भी ANI से बात करते हुए कहा,"मुझे नक्सलियों के दो फोन आए हैं कि एक जवान उनकी हिरासत में है. उन्होंने कहा कि जवान को गोली लगी है और उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई है. नक्सलियों ने कहा कि जवान को 2 दिनों में रिहा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जवान का वीडियो और फोटो जल्द ही जारी किया जाएगा."

यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद की तरह वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करेगी ASI, कोर्ट ने दिया अप्रूवल

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Schedule: जानिए किस स्टेडियम में खेले जाएंगे कितने मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल​

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news