Coronavirus:ऐशबाग ईदगाह में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शाम को देखा जाएगा रमजान का चाँद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671919

Coronavirus:ऐशबाग ईदगाह में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शाम को देखा जाएगा रमजान का चाँद

रमजान के चांद के बाद मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली शाम को कर सकते है कल पहले रोज़े का ऐलान

Coronavirus:ऐशबाग ईदगाह में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शाम को देखा जाएगा रमजान का चाँद

लखनऊ : माहे मुकद्दस का महीना रमजान शुरु हो गया है. माहे रमजान का चांद आज यानि 24 अप्रैल को देखा जाएगा. लॉकडाउन के चलते इस बार चांद कमेटियों के सद्र समेत तीन से चार उलेमा ही चांद दिखने की तस्दीक के लिए मौजूद रहेंगे. कोरोना वायरस के चलते शिया-सुन्नी चांद कमिटियों के मुताबिक इस दौरान सैनिटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा जाएगा. चांद देखने के बाद मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली आज शाम को कल पहले रोज़े का ऐलान कर सकते हैं.

सभी चांद कमेटियों से भी अपील की गई है कि मुल्क के किसी भी कोने में चांद की तस्दीक होने पर कॉल कर इत्तेला दें. कमेटियों ने जानकारी हासिल करने के लिए नंबर भी जारी किए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देते हुए मरकजी चांद कमेटी के सद्र मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि रमजान का चांद देखने के लिए उनके साथ केवल तीन मौलाना रहेंगे.

कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतते हुए इदारे के सेक्रेट्री मौलाना अफ्फान अतीक फरंगी महली ने बताया कि दूसरे शहरों से नहीं उलेमा नहीं आएंगे.बल्कि फोन पर ही इरफान मियां से राब्ते में रहेंगे. चौक में मौजूद इदारा-ए-शर‌इया फरंगी महल में चांद देखने की रस्म मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली की निगरानी में होगी.  

सभी गिले शिकवे मिटाने वाला और गले मिलने वाला ये त्योहार अब कोरोना के चलते चांद भी दूर दूर से देखा जाएगा.  शिया चांद कमेटी के सद्र मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने नक्खास मौजूद अपने घर की छत से चांद देखेंगे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते हुसैनाबाद मौजूद सतखंडा बंद है.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;