इसके अलावा सुरजेवाला ने कहा 100 विधायकों से ज्यादा से बात की गई. 48 से 72 घंटों में कई बार बातचीत हुई है.
Trending Photos
जयपुर: राजस्थान सियासी बोहरान पर बोलते हुए कांग्रेस तरजुमान रणदीप सुरजेवाला ने पीर को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाज़े हमेशा खुले हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वो पार्टी मीटिंग में अपनी बात रखें.
इसके अलावा सुरजेवाला ने कहा 100 विधायकों से ज्यादा से बात की गई. 48 से 72 घंटों में कई बार बातचीत हुई है. ऐसे में अब आम तौर पर यह अपील की कि सचिन पायलट और विधायक मीटिंग में शामिल हों.
रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया है कि सचिन पायलट और विधायक इंचार्ज अविनाश पांडे को फोन कर सकते हैं. उन सभी की नाराज़गी दूर कर उनका इस्तकबाल है. उन्होंने कहा कि अभी तक सचिन पायलट का कोई ऑफिशियली बयान नहीं आया है, तो ऐसे में हम कैसे मान लें कि हमारे साथ नहीं हैं. उनकी बात सुनी जाएगी, समझी जाएगी.
Zee Salaam LIVE TV