अल्वी ने गुरुवार रात बदायूं में कल्कि महोत्सव में रामायण का हवाला देते हुए कहा, "आज कई लोग हैं जो 'जय श्री राम' का नारा लगाते हैं लेकिन वे सभी मुनि नहीं हैं और इनसे होशियार रहने की जरूरत है.'
Trending Photos
बदायूं: कांग्रेस के सीनियर नेता राशिद अल्वी के इस बयान से विवाद पैदा हो गया है कि 'जय श्री राम' का नारा लगाने वाले सभी लोग 'मुनि' नहीं हैं और ऐसे लोगों से होशियार रहने की जरूरत है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है.
अल्वी ने गुरुवार रात बदायूं में कल्कि महोत्सव में रामायण का हवाला देते हुए कहा, "आज कई लोग हैं जो 'जय श्री राम' का नारा लगाते हैं लेकिन वे सभी मुनि नहीं हैं और इनसे होशियार रहने की जरूरत है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमें देश में ऐसा माहौल बनाना है जिसका जिक्र राम राज्य में किया गया है जहां नफरत की कोई जगह नहीं है, जहां बकरी और शेर एक जगह पर पानी पीते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 'जय श्री राम' का नारा लगाकर लोगों को गुमराह करते हैं. ऐसे लोगों से हमें होशियार रहना चाहिए.'
आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए। आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाएं बोलते हैं। आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं वे निसिचर घोरा है: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी, संभल (11.11) pic.twitter.com/DTIcIeFq11
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2021
उन्होंने कहा, 'जब लक्ष्मण जी की हालत खराब (मूर्च्छा) होती है और कहा जाता है कि संजीवनी बूटी सूरज निकलने से पहले आनी चाहिए वरना जिंदगी बचनी मुश्किल है, तो हनुमान जी की जिम्मेदारी लगाई जाती है कि जाइए संजीवनी बूटी लेकर आइए...। उधर, रावण एक राक्षस को संत बनाकर भेज देता है, एक मगरमच्छ हनुमान जी के पांव पकड़ लेता है. उसे किसी ने श्राप दिया था जो एक अप्सरा थी. वह हनुमान जी से कहती है कि हनुमान क्यों वक्त खराब कर रहे हो तुम्हें तो सूरज निकलने से पहले संजीवनी बूटी लेकर जानी है। यह जो सामने बैठा है और ‘जय श्री राम’ कह रहा है, वह मुनि नहीं, घोर राक्षस है.'
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने RSS-BJP पर साधा निशाना, बोले- हिंदुत्व और हिंदू धर्म के बीच फ़र्क़ है
सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं।
राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है। pic.twitter.com/kHG3vXSpDW
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 12, 2021
बीजेपी ने की सख्त तंकीद
अल्वी के बयान की भाजपा नेता अमित मालवीय ने तीखी आलोचना की है. उन्होंने अल्वी की वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ‘जय श्री राम’ कहने वालों को (निशाचर) राक्षस कह रहे हैं. रामभक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला हुआ है.'
Zee Salaam Live TV: