Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1195877

Ration Card: सरकार ने राशन बांटने के लिए नियमों में किया बड़ा बदलाव, 1 जून से होने जा रहा लागू

Ration Card latest Rules: नए नियमों में गेंहू की तकसीम को घटाया गया है. अब यूपी, बिहार और केरल में गेंहू नहीं बांटा जाएगा.

Ration Card: सरकार ने राशन बांटने के लिए नियमों में किया बड़ा बदलाव, 1 जून से होने जा रहा लागू

Ration Card Rules: अगर आप राशन कार्ड से लाभ उठाते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, सरकार ने राशन बांटने के नियमों में बदलाव किया है और ये बदलाव जून से लागू किया जा रहा है. ऐसे में यहां जान लें कि वह कौन से नियम हैं जिन्हें बदला जा रहा है.

दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में गेंहू और चावल बांटा जाता है. ये तकसीम पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत अमल में लाई जाती है. इसमें ये बदलाव किया गया है कि अब गेंहू की जगह चावल दिया जाएगा. इसके लागू होने के साथ ही गेंहू की जगह चावल ज्यादा मिकदार में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Benefits of Gram: ताकत का खजाना है चना, पौरुष बढ़ाने का भी करता है काम

Add Zee News as a Preferred Source

यूपी-बिहार और केरल में नहीं मिलेगा गेंहू
नए नियमों में गेंहू की तकसीम को घटाया गया है. अब यूपी, बिहार और केरल में गेंहू नहीं बांटा जाएगा. वहीं द‍िल्‍ली, गुजरात, झारखंड, एमपी, महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड और पश्‍च‍िम बंगाल के गेहूं के कोटे में कमी की गई है. इन राज्‍यों में कार्ड धारकों को गेहूं कम और चावल ज्‍यादा म‍िलेगा. बाकी राज्‍यों में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया.

ये भी पढ़ें: मुश्किल में ओवैसी, 'मुगलों की बीवियों' वाले बयान से मुस्लिम रहनुमा नाराज

सरकार ने क्यों लिया ये फैसला
दरअसल कम गेंहू खरीद की वजह से ये फैसला लिया गया है. खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया क‍ि इस दौरान करीब 55 लाख मीट्रिक टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा. यह बदलाव केवल पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) के लिए है. इस असर यह होगा क‍ि कुछ राज्‍यों में गेहूं कम करके पहले से ज्‍यादा चावल द‍िया जाएगा.

Zee Salaam Live TV:

About the Author

TAGS

Trending news