(Omicron Variant): लोगों के दिमाग में यह सवाल है कि आखिर वायरस के इस वेरिएंट का नाम ओमिक्रोन क्यों रखा गया है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको ग्रीक भाषा के बारे में थोड़ा जानना होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद सभी देश सतर्क हो गए हैं. कोरोना के नए वेररिएंट का नाम 'ओमिक्रोन रखा गया है.' इस वेरिएंट के आने के बाद सभी देश अलग-अलग कदम उठा रहे हैं. ओनीक्रोन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में आया था, जिसके बाद दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में इसके मामले देखे गए हैं. इस नए वेरिएंट के आने के बाद कई देशों ने साउथ अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है.
इस सब के बीच कई लोगों के दिमाग में यह सवाल है कि आखिर वायरस के इस वेरिएंट का नाम ओमिक्रोन क्यों रखा गया है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको ग्रीक भाषा के बारे में थोड़ा जानना होगा. क्योंकि ओमिक्रोम नाम ग्रीक एल्फाबेट का एक वर्ड है.
आपको बता दें अभी तक वायरस के जितने भी वेरिएंट्स आए हैं वह सभी ग्रीक एल्फाबेट की सीरीज़ के हिसाब से रखे गए हैं. ग्रीक एल्फाबेट में 24 वर्ड्स होते हैं जिसका 15वां अक्षर 'ओमिक्रोन' है. इस सीरीज़ किसी भी वैरिएंट को दर्शाने के लिए Xi और Nu लफ्ज़ों का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर WHO का कहना है कि यह वायरस काफ़ी तेज़ी से म्यूटेट हो रहा है और इसके कुछ म्यूटेशन चिंता का विषय है. WHO के मुताबिक उनको इस वेरिएंट का पता 9 नवंबर को लिए गए कुछ सैंप्लस के ज़रिए लगा था.
Zee Salaam Live TV