EPFO में असिस्टेंट डायरेक्टर के ओहदों पर निकली भर्ती, इस तरह दें अर्ज़ी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam759820

EPFO में असिस्टेंट डायरेक्टर के ओहदों पर निकली भर्ती, इस तरह दें अर्ज़ी

ईपीएफओ ने असिस्टेंट डायरेक्टर के 27 ओहदों के लिए कई शहरों में वैकेंसी निकाली है. ये भर्ती दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद और तेलंगाना के लिए हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) ने असिस्टेंट डायरेक्टर (विजिलेंस) के ओहदों के लिए अर्ज़ियों की मांग की है. ईपीएफओ में इस ओहदे पर काम करने के ख्वाहिशमंद उम्मीदवार 2 नवंबर 2020 तक अर्ज़ी दे सकते हैं. 

ईपीएफओ ने असिस्टेंट डायरेक्टर के 27 ओहदों के लिए कई शहरों में वैकेंसी निकाली है. ये भर्ती दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद और तेलंगाना के लिए हैं.

इनमें हेड ऑफिस दिल्ली में 05 ओहदे, नॉर्थ जोन दिल्ली में 06 ओहदे, वेस्ट ज़ोन मुंबई में 05 पद, साउथ जोन हैदराबाद में 05 पद ओहदे, ईस्ट जोन कोलकाता में 06 ओहदे शामिल हैं. 

उम्मीदवारों को इन ओहदों पर अर्ज़ी देने के लिए EPFO 2020 के ज़रिए बनाए गए एक तय फॉर्मैट अपनाना होगा. इसके लिए उन्हें श्री बृजेश के.मिश्रा, रीजनल प्रोविडेंट फंड कमीशन (एचआरएम), भविष्य निधि भवन, 14 भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली-110066 पर 2 नवंबर या उससे पहले अपनी अर्ज़ी भेजनी होगा.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;