यूपी के 56 जिलों में मरक़ज़ी हुकूमत के गाइडलाइन के मुताबिक आज से थोड़ी छूट और सहूलियात मुहैया कराई जाएंगी
Trending Photos
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. यूपी के योगी हुकूमत ने मरक़ज़ी हुकूमत के डेडलाइन को लेकर कहा कि यूपी के 56 जिलों में छूट और सहूलियात मुहैया कराई जाएंगी. बाकी 19 नाजुक जगहों में मिलने वाली छूट पर डीएम फैसला लेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम से कहा कि वे लॉकडाउन को लेकर जो भी फैसला करें उससे हुकूमत को इसकी जानकारी देते रहें.
सीएम योगी आदित्यनाथ की यूपी के सभी डीएम के साथ हुई बातचीत के बात यह फैसला लिया गया कि कोरोना असरात के लिहाज़ से रियासत के 19 नाजुक जिलों के हॉट स्पॉट एरिए यानि जिसमें 10 से ज्यादा केस हैं उन इलाकों में लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. ऐसे नाजुक जिलों में आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, शामली, बागपत, बुलंदशहर, बस्ती, हापुड़, फिरोजाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा और सीतापुर शामिल हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 19 नाज़ुक जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट वाले इलाकों में मेडिकल, सैनिटाइजेशन और डोर स्टेप डिलीवरी संबंधित मूवमेंट्स में ही छूट मिलेगी. इन इलाकों में दूसरी कोई भी मूवमेंट नहीं होगा. हालांकि योगी हुकूमत की ओर से अन्य 56 जिलों में मरकज़ी हुकूमत की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन में ढील देने का फैसला लिया गया है. सीएम योगी ने कहा कि जिन जिलों में लॉकडाउन में ढील दी जाएगी वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन होना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि बाहर से आए हर शख्स को ज़रूरी तौर पर क्वॉरंटीन किया जाए. यह देखा जाए कि मंडियों, बैंकों, राशन व दवा की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही ना हो. सीएम ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल, से रमजान माह शुरू होने जा रहा है. इस संबंध में भी धर्मगुरुओं, मौलवियों और मौलानाओं से बातचीत करते हुए यह भरोसा दिलाया जाए कि कहीं भी भीड़ जमा न होने पाए. सभी मज़हबी काम घर से ही पूरे किए जाएं. राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन में अभी कोई छूट नहीं दिए जाने का फैसला लिया गया है.
Watch Zee Salaam Live TV