लखनऊ: डेंगू के खिलाफ मजहबी लीडर करेंगे जागरुक, ये है स्ट्रेटजी
लखनऊ की इंतेजामिया ने मच्छर से होने वाली बीमारी से निपटने के लिए मजहबी लीडर का सहारा लिया है. यह लीडर लोगों को इन बीमारियों के ताल्लुक से लोगों को बेदार करेंगे.
Religious Leader Make People Aware: सर्दियों के शुरू होते ही देश के कई इलाकों में मच्छर से होने वाली बीमारियों में इजाफा हो रहा है. इन बीमारियों को काबू में करने के लिए सरकारें कई तरह के कदम उठा रही हैं. इसी सिलसिले में लखनऊ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (LMC) ने डेंगू, चिकनगुनिया, जेईएस, एईएस, जीका और दूसरी बीमारियों के बारे में बेदारी पैदा करने के लिए मजहबी नेताओं को शामिल किया है.
नगरपालिका कमिश्नर इंद्रजीत सिंह ने कहा, "मजहबी लीडर को एक बैठक में सफाई की जरूरत और रुके हुए पानी में पैदा होने वाले मच्छरों के बारे में बताया गया है."
प्लास्टिक की चीजों पर लगाई रोक
इंद्रजीत सिंह ने लोगों से माहौल को दुरुस्त रखने के लिए प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करने की भी गुजारिश की. हाल ही में राज्य की राजधानी में गुरु पर्व समारोह के दिन प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. बैठक के दौरान एक मजहबी लीडर ने नगरपालिका चेयरमैन से मजहबी जगहों के पास फॉगिंग कराने की गुजारिश की है. इसके बाद नगर कमिश्नर ने मजहबी जगहों के आसपास फॉगिंग कराने की हिदायत दी.
बीमारियों के बारे में बताने को कहा गया
मजहबी लीडर से कहा गया कि वे अपनी कम्युनिटी के लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों को रोकने के कदमों के बारे में बताएं और उनसे सरकारी एजेंसियों के साथ सपोर्ट करने की गुजारिश करें. नगर निगम आयुक्त ने कहा, 'अगर लोग बेदार होंगे और अपने आसपास के इलाकों को साफ रखेंगे तो मुसीबत का मुकाबला किया जा सकता है. इसलिए मजहबी नेताओं की मदद ली जा रही है."
Zee Salaam Live TV: