मुल्क के इन सूबों में 30 जून तक बंद रहेंगे मज़हबी मकामात और शॉपिंग मॉल्स
Advertisement

मुल्क के इन सूबों में 30 जून तक बंद रहेंगे मज़हबी मकामात और शॉपिंग मॉल्स

बता दें कि मरकज़ी हुकूमत ने मज़हबी मकामात, होटलों और रेस्तरां को आज 8 जून से फिर से खोलने के लिये एसओपी (Standard operating procedure) जारी की थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आज यानी 8 जून को मुल्कभर में सभी मज़हबी मकामात, होटल्स, मॉल्स वगैरा खुलने जा रहे हैं लेकिन नागालेंड और ओडिशा में कोरोना मामलों में तेज़ी को देखते हुए हुकूमत ने तय किया है कि सूबे में 30 जून तक सभी मज़हबी मकामात और होटलों को बंद रखने फैसला किया है. 

बता दें कि मरकज़ी हुकूमत ने मज़हबी मकामात, होटलों और रेस्तरां को आज 8 जून से फिर से खोलने के लिये एसओपी (Standard operating procedure) जारी की थी. जिसके तहत आज से मुल्कभर की कई रियासतों में आम ज़िंदगी फिर से पटरी पर लौट सकेगी. लोग मंदिर जा सकेगें और घूमने के लिए शॉपिंग मॉल भी जा सकेगें. हालांकि इस दौरान उन्हें हुकूमत के ज़रिए जारी की गई गाइडलाइंस पर अमल करना होगा. 

बता दें कि नागालैंड में मई के आखिर तक कोरोना वायरस के मामले नहीं मिले थे लेकिन मुल्क के दूसरे हिस्सों से उसके शहरियों के लौटने के बाद यहां मामले तेजी से बढ़े हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news