इस सूबे में एक जून से खुलेंगे सभी मज़हबी मकामात, एक वक्त पर रह सकेंगे सिर्फ 10 लोग
Advertisement

इस सूबे में एक जून से खुलेंगे सभी मज़हबी मकामात, एक वक्त पर रह सकेंगे सिर्फ 10 लोग

बता दें कि मज़हबी मकामात से पाबंदी हटाना वाला मगरिबी बंगाल मुल्क दूसरा सूबा होगा. इससे पहले कर्नाटक भी मकामात खोलने का फैसला लिया है. 

इस सूबे में एक जून से खुलेंगे सभी मज़हबी मकामात, एक वक्त पर रह सकेंगे सिर्फ 10 लोग

नई दिल्ली: मुल्कभर में लॉकडाउन है और सभी मज़हिबी मकमात भी बंद हैं. ऐसे में मगरिबी बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने फैसला लिया है कि मगरिबी बंगाल में एक जून से सभी मज़हबी मकामात को खोल दिया जाएगा. ममता ने कहा कि 8 जून से सरकारी एवं निजी ऑफिस में सभी कर्मचारियों की मौजूदगी की इजाजत होगी.

बता दें कि मज़हबी मकामात से पाबंदी हटाना वाला मगरिबी बंगाल मुल्क दूसरा सूबा होगा. इससे पहले कर्नाटक भी मकामात खोलने का फैसला लिया है. हालांकि वज़री आला ने साफ किया कि एक वक्त पर 10 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे. 

याद रहे कि मुल्कभर में 25 मार्च से लॉकडाउन है और इस वक्त लॉकडाउन का चौथा मरहला चल रहा है. चौथे मरहले के आग़ाज़ से पहले मरकज़ी हुकूमत ने कई तरह की रिआयतें देनें का फैसला रियासती हुकूमत पर छोड़ दिया था. जिसके चलते इन दोनों सूबों ने यह फैसला लिया है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news