Tunnel collapsed in Jammu: रामबन के एसएसपी मोहित शर्मा ने बताया कि शनिवार रेस्क्यू के दौरान दो लाश बरामद की गई. एक बॉडी चट्टान के नीचे दबी हुई मिली.
Trending Photos
रामबन: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बनी सुरंग के ढहने से अब तक तीन लोगों के मौत की अबर आ चुकी है. खराब मौसम के बीच वहां फंसे लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश जारी है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज दो लोगों की लाश बरामद की गई, जबकि इससे पहले गुरुवार को हादसे के बाद एक लाश बरामद हुई थी.
रामबन के एसएसपी मोहित शर्मा ने बताया कि शनिवार रेस्क्यू के दौरान दो लाश बरामद की गई. एक बॉडी चट्टान के नीचे दबी हुई मिली. पहले मशीन के जरिए मलबा हटाया गया, जबिक दूसरी बॉडी भी इसके बाद थोड़ी देर बाद ही मिल गई. हालांकि अभी भी वहां 7-8 लोगों के फंसे होने की उम्मीद जताई जा रही है.
#UPDATE | J&K: Three bodies have been recovered so far and sent to Ramban Hospital, one more body has been seen and the process of recovering the body is going on: Deputy Commissioner Ramban, Massarat Islam
— ANI (@ANI) May 21, 2022
#UPDATE | Ramban (J&K) rescue: Second body recovered during the rescue operation.
"7-8 more people could be trapped there. The rescue operation is going on swiftly. It will continue until the last body is recovered," says Mohita Sharma, Ramban SSP. pic.twitter.com/t6VoqWuRpp
— ANI (@ANI) May 21, 2022
ये भी पढ़ें: जनता पर महंगाई की मार, एक बार फिर बढ़े CNG के दाम
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के गुरुवार को खूनी नाला के पास हाईवे पर एक सुरंग ढह गया था, जिसके नतीजे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, हालांक रेस्क्यू के दौरान तीन लोगों को बचा लिया गया था. फिर शुक्रवार को वहीं पड़ाही का एक बड़ा हिस्सा हादसे के शिकार हो गया था, जिसकी वजह से बचाव अभियान में थोड़ी दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था. शुक्रवार को तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया था.
Zee Salaam Live TV: