Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर करने में मिली ये बड़ी राहत; हटे और भी कई प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1109689

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर करने में मिली ये बड़ी राहत; हटे और भी कई प्रतिबंध

Delhi Metro:  दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएं.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर करने में मिली ये बड़ी राहत; हटे और भी कई प्रतिबंध

नई दिल्ली: कोविड के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी प्रतिबंधों में ढील देने के साथ ही, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से ट्रेन में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की इजाज़त दे दी है. 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएं, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी जाए और दिल्ली के स्कूलों में एक अप्रैल से नियमित कक्षाएं बहाल कर दी जाएं.

ये भी पढ़े: Zee Salaam से बोले केंद्रीय मंत्री, रूस का दिमाग खराब हो गया है, PM मोदी को लेकर भी कही बड़ी बात

बैठक की सदारत उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की और उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीडीएमए के ताजा दिशानिर्देशों के मद्देनज़र सोमवार से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं संशोधित नियमों के मुताबिक होंगी. यात्री अब मेट्रो में बिना किसी प्रतिबंध के यात्रा कर सकेंगे और पूरे दिन मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट खुले रहेंगे.

ये भी पढ़े: सच होने जा रही है बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी? रूस को लेकर कह गए थे बड़ी बात

गौरतलब है कि यात्री लंबे वक्त से खड़े होकर सफर करने और स्टेशनों के सभी गेट खोलने की मांग कर रहे थे. डीएमआरसी की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि मेट्रो में सफर के दौरान मास्क या कवर पहनने के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने पर अमल करते रहें.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;