Trending Photos
मोहित गोमत/बुलंदशहर: कोरोना वायरस से जंग के लिए मुल्क की तमाम बड़ी हस्तियां और इदारे बड़ी रकम डोनेट कर रहे हैं. इससे निपटने के लिए वज़ीरे आज़म मोदी ने 21 मार्च को पीएम केयर फंड (PM Care Fund) का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने सभी से अपनी मर्ज़ी के मुताबिक डोनेट करने को कहा है. वज़ीरे आज़म मोदी की इस अपील के बाद मुल्क की बड़ी-बड़ी हस्तियां और इदारे इस फंड में दान कर रहे हैं लेकिन इस सिम्द में 26/11 दहशतगर्दाना हमले में जान की बाज़ी लगाकर दुश्मन को धूल चटा चुके बुलंदशहर के भटौना गांव निवासी प्रवीण तेवतिया ने एक अलग मिसाल पेश की है. जिसे जानकार आप भी उनको सलाम करेंगे.
दरअसल प्रवीण तेवरिया ज़रूरतमंदो की मदद के लिए अपने मेडल बेच रहे हैं और उन्होंने अब तक 2 मेडल बेचकर 2 लाख रुपये पीएम केयर (PM Cares Fund) में दान कर दिए हैं. इसके अलावा वो बाकी बचे मेडलों को भी बेचकर गरीबों की मदद करेंगे.
बता दें कि राष्ट्रपति के ज़रिए शौर्य चक्र से सरफराज़ प्रवीण तेवतिया को 26/11 ताज हमले में कई गोलियां लगी थीं और दहशतगर्दों से लोहा लेते हुए उन्हें अपना एक कान भी गंवा दिया था. कई चुनौतियों के बावजूद रिटायर्ड मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने मुल्क-दुनिया में नाम कमाया है. वो साउथ अफ्रीका, मलेशिया, अमेरिका में आयरन मेन का खिताब भी जीत चुके हैं. मुल्क में भी कई छोटे-बड़े मुताबलों में उन्होंने अपना परचम लहराया है.
Zee Salaam Live TV