एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 से अब तक चुने गए उत्तर प्रदेश के विधायकों की औसतन संपत्ति 4.60 करोड़ रुपये है. यहां पेश है कुछ विधायकों के डेटा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. यहां कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि यूपी के कौन से विधायक हैं जो सबसे ज्यादा अमीर हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 से अब तक चुने गए उत्तर प्रदेश के विधायकों की औसतन संपत्ति 4.60 करोड़ रुपये है. यहां पेश है कुछ विधायकों के डेटा.
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के विधायक शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली पेशे से कारोबारी हैं. 2017 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे की बुनियाद पर उनके पास तकरीबन 118 करोड़ रुपए की जायदाद है. जमाली के पास एक पिस्टल और एक राइफल है. जमाली के नाम एक टोयटा कार है. 2.70 करोड़ रुपए कीमत की एग्रीकल्चर लैंड और 2.32 करोड़ की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है.
विनय शंकर तिवारी
बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2017 में जीत हासिल की थी. अभी वह समाजवादी पार्टी में हैं. उनके पास करीब 68 करोड़ की जायदाद है. इनके नाम एक एनपी बोर राइफल और एक पिस्टल है. इनके पास एक शेरवले क्रूज बाइक है. इसकी कीमत करीब 15 लाख है. तिवारी के पास 27 लाख की टोयटा फॉर्च्यूनर और 21 लाख की फोर्ड एंडवर कार भी है. 10.37 करोड़ की एग्रीकल्चर लैंड और 22.95 करोड़ रुपए की नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है.
यह भी पढ़ें: ‘3 इडियट्स’ फिल्म में रैंचो के जिस स्कूल ने बटोरी थी लोकप्रियता, उसके लिए है खुशखबरी!
रानी पक्षालिका सिंह
BJP की विधायक रानी पक्षालिका सिंह आगरा की बाह विधानसभा सीट विधायक हैं. पक्षालिका सिंह सपा सरकार में मंत्री रहे राजा अरिदमन सिंह की बीवी हैं. रानी पक्षालिका के पास करीब 58 करोड़ रुपये की जायदाद है. उनके पास कुल 132 हथियार हैं. पक्षालिका के पास 63.97 लाख के गहने हैं. इसके अलावा लैंड और बिंल्डिंग है.
नंद गोपाल गुप्ता नंदी
भाजपा के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता के पास 58 करोड़ की जायदाद है. उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. नंदी के पास 2.22 करोड़ की नौ गाड़ियां हैं. इसमें बीएमडब्ल्यू भी शामिल है. 11.32 करोड़ रुपये की नॉन एग्रीकल्चरल लैंड, 3.72 करोड़ की कॉमर्शियल और 13.75 करोड़ की रेजिडेंशियल बिल्डिंग है.
अजय प्रताप सिंह
गोंडा के करनैलगंज विधानसभा सीट से चुने गए बीजेपी विधायक अजय प्रताप के पास 49 करोड़ रुपए से ज्यादा जायदाद है. 2017 चुनाव के वक्त अजय के पास दो लाख रुपये कैश थे. 19.08 लाख रुपये बैंक खाते में थे. अजय के नाम सात अलग-अलग गाड़ियां हैं. अजय के नाम 12 लाख के गहने, आठ करोड़ की एग्रीकल्चरल लैंड, दो करोड़ की नॉन एग्रीकल्चरल लैंड, पांच करोड़ की कॉमर्शियल और 31 करोड़ की रेजिडेंशियल बिल्डिंग दर्ज है. अजय के पास तीन बंदूके हैं.
Video: