Delhi Capitals के नए कप्तान का हुआ ऐलान, इस नए खिलाड़ी के हाथ दी कमान
अय्यर के जख्मी होने के बात कोई रिषभ पंत तो कोई अजिंक्या रहाणे, कोई स्टीव स्मिथ या फिर रविचंद्रन अश्विन को टीम की बागडोर संभालने की सलाह दे रहा था.
नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैड वनडे मैच में जख्मी हुई IPL फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का इस साल IPL खेल पाना मुश्किल है. जिसके बाद से टीम के नए कप्तान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. जिन पर अब टीम मैनेजमेंट ने लगाम लगा दी है. दरअसल टीम मैनेजमैंट ने टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.
यह भी देखें: ऐसी 11 महिला राजनेता जो फिल्मी दुनिया में छोड़ चुकी हैं अपनी छाप, अब कर रही हैं सियासत
अय्यर के जख्मी होने के बात कोई रिषभ पंत तो कोई अजिंक्या रहाणे, कोई स्टीव स्मिथ या फिर रविचंद्रन अश्विन को टीम की बागडोर संभालने की सलाह दे रहा था. लेकिन आखिर में टीम मैनेजमेंट ने टीम की कमान विकेट कीपर रिषभ पंत के हवाले कर दी है. बताया जा रहा है कि पंत दिल्ली के साथ काफी लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं और भारतीय टीम के भविष्य के तौर पर उनको देखा जाता है. इसलिए उन्हें कप्तानी सौंपी गई है.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले वनडे में श्रेयर अय्यर के बांए हाथ में चोट लग गई थी. जिस वजह से इस साल वो आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. यह काबिले जिक्र बात है कि जब से रिषभ पंत ने टीम की कमान संभाली है तब से टीम आईपीएल की बेहतरीन टीमों अपना शुमार कराया है.
ZEE SALAAM LIVE TV