पीलीभीत हादसे में मरने वालों तादाद हुई 9, 24 ज़ख्मी, सीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam767575

पीलीभीत हादसे में मरने वालों तादाद हुई 9, 24 ज़ख्मी, सीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान

ज़ख्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. जिनमें से कुछ की हालत नाज़ुक बनी हुई है.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पेश आए हादसे में मरने वालों की तादाद 9 हो गई है. जबिक 22 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हो गए हैं. ज़ख्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. जिनमें से कुछ की हालत नाज़ुक बनी हुई है. हादसे में मरने वालों के परिवार को योगी हुकूमत ने 5-5 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

जानकारी के मुताबिक कौमी शाहराह (राष्ट्रीय राजमार्ग) NH 730 पर आज सुबह तड़के 3 से 4 बजे के बीच लखनऊ से आने वाली पीलीभीत डिपो की मुसाफिर बस पिकअब से टकरा गई. बस में 40 और पिकअप में 10 मुसाफिर सवार थे. 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप के ड्राइवर को झपकी आ गई थी और उसने बस चलती बस में टक्कर मार दी. हादसे में बस पलट गई थी. जिसके नतीजे में 7 लोगों की मौत हुई. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;