Virat Kohli की कप्तानी पर खुलकर बोले नए कप्तान रोहित शर्मा, कह डाली यह बड़ी बात
Advertisement

Virat Kohli की कप्तानी पर खुलकर बोले नए कप्तान रोहित शर्मा, कह डाली यह बड़ी बात

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के प्रेक्टिस सेशन से अलग कहा ,‘‘उसने पांच साल तक मोर्चे से टीम की अगुवाई की. हम हर मैच जीतने के इरादे से ही उतरते थे और पूरी टीम को यही पैगाम दिया गया था.’’

File PHOTO

मुंबई: भारत के सीमित ओवरों की टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरकार पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर खुलकर सामने आए हैं. हाल ही में T20 और ODI की कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने पांच साल तक टीम की मोर्चे से अगुवाई की और उन्होंने इस स्टार बल्लेबाज की कप्तानी में खेले हर एक पल का पूरा मजा लिया. रोहित ने ‘बीसीसीआई टीवी’ से बातचीत में कहा कि टीम ने कोहली की कप्तानी में खेलने का पूरा आनंद लिया. 

विराट की कप्तानी का पूरा आनंद उठाया
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के प्रेक्टिस सेशन से अलग कहा ,‘‘उसने पांच साल तक मोर्चे से टीम की अगुवाई की. हम हर मैच जीतने के इरादे से ही उतरते थे और पूरी टीम को यही पैगाम दिया गया था.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसकी कप्तानी में खेलने का हमने पूरा आनंद उठाया. मैंने उसकी कप्तानी में काफी क्रिकेट खेली और हर पल का मजा लिया. आगे भी लेता रहूंगा.’’ 

"मामूली सी कमी रह गई, उसे पूरी करेंगे"
भारतीय टीम सितारों से भरी होने के बावजूद 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है. रोहित ने कहा कि उन्हें चुनौतियों का अहसास है और वह इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें कई चीजों पर काम करना होगा. हमने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी लेकिन उसके बाद से भी हमारा प्रदर्शन खराब नहीं रहा है. हमने एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया और जो मामूली सी कमी रह गई, उसे पूरी करने की कोशिश करेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी चुनौतीपूर्ण है और ऐसा होता है.’’ 

"अतीत में चुनौतियों का सामना करते आए हैं और उनसे उभर नहीं सके"
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में कई विश्व कप होने हैं और टीम अपने दर्शकों के सामने अच्छे प्रदर्शन की कोशिश में होगी. हमारा फोकस खिताब जीतने पर है लेकिन उसके लिये एक ईकाई के रूप में प्रक्रिया का पालन करना होगा.’’ रोहित ने कहा ,‘‘आप मुश्किल चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं, वह अहम है. अतीत में भी हम इस तरह की चुनौतियों का सामना करते आये हैं और उनसे उभर नहीं सके. हमें एक टीम के तौर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’’ उनके लिये पहला काम यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम में हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका का पता हो .

"टीम के हर खिलाड़ी को बताऊंगा उसकी भूमिका"
उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी मुझे भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिला तो मैने खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद की कोशिश की है । कोच और कप्तान के लिये यह जरूरी भी है । मैं खिलाड़ियों को यह समझाने की कोशिश करूंगा कि टीम में उनका सलेक्शन किस लिये हुआ है और उनका क्या किरदार है.’’ उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के बारे में कहा ,‘‘ राहुल भाई के साथ मजा आ रहा है. हमने देखा है कि वह कैसे मुश्किल क्रिकेट खेलते थे. इत्मीनान का भी माहौल है जो जरूरी भी है.’’

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news