Rohit Sharma Reaction on Viral Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है.
Trending Photos
)
कोलकाता: विराट कोहली की खराब फॉर्म से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अगर उनसे जुड़ी बातें बंद हो जाएंगी तो सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले जब रोहित से कोहली के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत आप लोगों के साथ होती है.'
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप लोग (मीडिया) कुछ समय चुप रह पाएं तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी. अगर आपकी तरफ से बातें बंद हों तो बाकी सभी चीजों का ध्यान रखा जा सकता है.' रोहित ने कहा कि कोहली किसी तरह के दबाव में नहीं हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे.'
कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘‘वह काफी अच्छी सूरते हाल में है और एक दशक से ज्यादा वक्त से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है. उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अधिक समय बिताया है कि उसे पता है कि दबाव की स्थिति से कैसे निपटना है.' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि सभी चीजों की शुरुआत आप लोगों से होती है. अगर आप लोग कुछ समय तक चुप रह पाओ तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी.'
ये भी पढ़ें: Doranda Treasury: चारा घोटाले में Lalu Yadav दोषी करार; जानिए कब होगा सज़ा का ऐलान
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इससे पहले वनडे सीरीज के दौरान भी विराट कोहली का बचाव किया था. एक पत्रकार के सवाल पर हंसते हुए रोहित शर्मा ने कहा था कि विराट कोहली को कॉन्फिडेंस की जरूरत है, क्या बात कर रहे हैं आप? रोहित ने ये भी कहा था कि विराट कोहली को लेकर टीम मैनेजमेंट में कोई टेंशन नहीं है.
Zee Salaam Live TV: