कोरोना बोहरान में RSS ने लॉन्च किया 'उत्कर्ष' ऐप, जरूतमंदों को पहुंचाई जा रही है मदद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam667796

कोरोना बोहरान में RSS ने लॉन्च किया 'उत्कर्ष' ऐप, जरूतमंदों को पहुंचाई जा रही है मदद

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने कोरोनो वायरस (Coronavirus) के तईं लोगों में बेदारी फैलाने और लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों की मदद करने की हुकूमत की कोशिशों को और मजबूत करना शुरू कर दिया है.

कोरोना बोहरान में RSS ने लॉन्च किया 'उत्कर्ष' ऐप, जरूतमंदों को पहुंचाई जा रही है मदद

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने कोरोनो वायरस (Coronavirus) के तईं लोगों में बेदारी फैलाने और लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों की मदद करने की हुकूमत की कोशिशों को और मजबूत करना शुरू कर दिया है. इस मकसद से संघ परिवार ने दिल्ली और मुल्क के दीगर हिस्सों में बंद के दौरान मसायल का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए एक नया हेल्पलाइन ऐप "उत्कर्ष" लॉन्च किया है. इस ऐप को कौमी दारुल-हुकूमत नई दिल्ली में RSS के सीनियर लीडर डॉ. कृष्ण गोपाल ने लॉन्च किया है. इस हेल्पलाइन पर संघ के 150 कारकुन 24 घण्टे खिदमतात दे रहे हैं.

इस एप में सेवा भारती की कोरोना हेल्पलाइन, तलबा के लिए हेल्पलाइन, शुमाल मशरिक के लोगों और माज़ूरों के लिए हेल्पलाइन मौजूद है. अब तक इन 4 हेल्पलाइनों पर 50 हज़ार से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं और लोगों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाई जा रही है, चाहे वो खून की ज़रूरत ही क्यों न हो. इसके अलावा लोगों को खाना, छोटे बच्चों को दूध और जो लोग खाना पकाने में अहल हैं उनको राशन किट दी जा रही है. अब तक 1लाख 5 हजार 132 राशन की किट तैयार करके लोगों के बीच बांटी जा चुकी हैं, जिसमें चावल, आटा और दीगर ज़रूरी सामान होता है.

कुल मिलाकर कोरोना बोहरान की इस घड़ी में संघ से जुड़ी तंज़ीमों ने दिल्ली में  21 लाख से ज्यादा लोगों को किसी न किसी तौर पर मदद पहुंचाई है. इंसानी खिदमत के इस काम में संघ के 8145 कारकुन लगे हुए हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;