हिंदुस्तान को मिला रूस का साथ, UNSC में भारत की मुस्तकिल रुकनियत की हिमायत की
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam700384

हिंदुस्तान को मिला रूस का साथ, UNSC में भारत की मुस्तकिल रुकनियत की हिमायत की

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब रूस ने सलामती कौंसिल में मुस्तकिल रुकनियत के लिए हिंदुस्तान की हिमायत की है.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीन के दरमियान जारी कशीदगी के बीच हिंदुस्तान को अपने पुराने दोस्त रूस का साथ मिला है. मंगल को हिंदुस्तान, रूस और चीन के वुज़राए खार्जा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए हुई मीटिंग में रूस ने इकवामे मुत्तहिदा सलामती कौंसिल में हिंदुस्तान की मुस्तकिल रुकनियत की पुरज़ोर हिमायत की है. 

रूस के वज़ीरे खारजा सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने कहा कि आज हमने इकवामे मुत्तहिदा में सुधार के मसले पर बात की और हिंदुस्तान इकवामे मुत्तहिदा में मुस्तकिल रुकनियत के लिए मज़बूत उम्मीदवार है. उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तान की उम्मीदवारी की हिमायत करते हैं. 

इसके अलावा रूस के वज़ीरे खारजा ने हिंदुस्तान-चीन कशीदगी पर बोलते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी तीसरी फरीक की दखल की ज़रूरत है और दोनों ही मुल्क पुर अमन तरीके से इस मसले को सुलझा लेंगे.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब रूस ने सलामती कौंसिल में मुस्तकिल रुकनियत के लिए हिंदुस्तान की हिमायत की है. रूस के वज़ीरे खारजा का यह बयान उस वक्त आया है जब हिंदुस्तान और चीन के बीच लद्दाख सरहद पर कशीदगी जारी है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;