Turkey ने Russia के खिलाफ उठाया बड़ा कदम; Ukraine के राष्ट्रपति ने अर्दोआन को कहा धन्यवाद
Advertisement

Turkey ने Russia के खिलाफ उठाया बड़ा कदम; Ukraine के राष्ट्रपति ने अर्दोआन को कहा धन्यवाद

Russia Ukraine War: काला सागर में तुर्की ने रूसी युद्धपोत का रास्ता रोक दिया. इसके लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने तुर्की का धन्यवाद किया है. 

Turkey ने Russia के खिलाफ उठाया बड़ा कदम; Ukraine के राष्ट्रपति ने अर्दोआन को कहा धन्यवाद

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चौथे रोज़ भी ज़ोर व शोर से लड़ाई जारी है. रूसी हमलों के नतीजे में यूक्रेन में खतनराक हद तक इंसानी बोहरान पैदा हो चुका है. इस लड़ाई की वजह से यूक्रेन में सैकड़ों जानें जा चुकी हैं. इसी बीच तुर्की ने रूस के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है.

जानकारी के मुताबिक, काला सागर में तुर्की ने रूसी युद्धपोत का रास्ता रोक दिया. इसके लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने तुर्की का धन्यवाद किया है. इस पर उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति से फोन पर बात की है और फौज के साथ ही इंसानी इमदाद के लिए आभार जताया है.

ये भी पढ़े: यूक्रेन पढ़ाई करने गई हरियाणा की बेटी ने भारत आने से किया इनकार, वजह जानकर कांप उठेगा कलेजा

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) का रविवार को चौथा दिन है. रूस, यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. कीव में जहां तक लोगों की नजर जा रही है, आग, धुएं का गुबार ही नजर आ रहा है. रूसी हमलों में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

देखिए ये वीडियो....

Trending news