Russia Ukraine War: इसी बीच यूक्रेन के शहरों पर रूस की फौजों की तरफ से लगातार हमले जारी हैं, जिससे भारी जानी-माली नुकसान हो रहा है.
Trending Photos
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की दरमियान लड़ाई का आज तीसरा दिन है. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार रूसी एयरस्ट्राइक हो रही है, जिसकी वजह से हज़ारों लोग अपनी जान बचाने के लिए महफूज़ ठिकानों की तलाश में देश छोड़ रहे हैं. पनाह की तलाश में दूसरे देशों का रुख कर रहे लोगों में ज्यादा तादाद महिलाओं, बच्चों या बुजुर्ग लोगों की है.
दरअसल, यूक्रेन के सद्र वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आदेश जारी किया है कि देश के जो भी नागरिक सेना में शामिल होने लायक हैं, वे देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं और सद्र के इस हुक्म वहां निहायत सख्ती से अमल भी किया जा रहा है.
इसी बीच यूक्रेन के शहरों पर रूस की फौजों की तरफ से लगातार हमले जारी हैं, जिससे भारी जानी-माली नुकसान हो रहा है और यूक्रेन के लोग कीव जैसे बड़े शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ भाग रहे हैं. यूक्रेन के मारियोपोल से हजारों लोग ट्रेन के जरिए कीव की तरफ रवाना हुए. हालांकि, वे कीव नहीं गए और रास्ते में पड़ने वाले छोटे कस्बों के स्टेशन पर उतर गए.
ये भी पढ़े: महिला की अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा, "पति सीमा पर और आप दूसरे आदमी के साथ होटल में"
यूक्रेन और रूस के दरमियान जारी जंग के बीच पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया और मोल्दोवा ने यूक्रेन के लोगों के लिए अपने दरवाज़े खोल दिए हैं और उन्हें शरण, भोजन और कानूनी इमदाद फराहम कर रहे हैं, बल्कि इन देशों ने अपनी सामान्य सरहदी प्रक्रियाओं में भी ढील दी हैं.
देखिए वायरल वीडियो...