कांग्रेस पार्टी के लिए राहत भरी खबर है कि पायलट अपनी नाराज़गी भूलकर फिर से पार्टी में वापस आएंगे. वैसे भी पायलट ने वाज़ह कर दिया था कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजस्थान असेंबली में 14 अगस्त सेशन का आग़ाज़ होने जा रहा है. सेशल के आगाज़ से पहले ही सचिन पायलट की घर वापसी की कोशिश तेज़ हो गई हैं. 18 विधायकों को अपने खेमें में लेकर सूबे के वज़ीरे आला अशोक गहलोत से बगावत करने वाले सचिन पायलट ने पीर के रोज़ कांग्रेस सद्र सोनिया गांधी, साबिक सद्र राहुल गांधी और पार्टी जनरल सैक्रेटरी प्रियंका गांधी से उनके रिहाईश पर मुलाकात पर की.
कांग्रेस पार्टी के लिए राहत भरी खबर है कि पायलट अपनी नाराज़गी भूलकर फिर से पार्टी में वापस आएंगे. वैसे भी पायलट ने वाज़ह कर दिया था कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे.
बता दें कि गुज़िश्ता महीने सचिन पायलट ने पार्टी के कुछ विधायकों को अपने साथ लेकर सूबे के वज़ीरे आला अशोक गहलोत से बगावत कर ली थी. बगावत के बाद ही कांग्रेस ने सचिन पायलट को सूबे के नायब वज़ीरे आला और सूबाई कांग्रेस सद्र के ओहदे से हटा लिया था. सीएम गहलोत ने पायलट पर हुकूमत गिराने का भी इल्ज़ाम लगाया था.
Zee Salaam Live TV