स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam712493

स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट

बताया जा रहा है कि एडवोकेट हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी सचिन पायलट की तरफ से और स्पीकर की जानिब से वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस कर सकते हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी कशीदगी जारी है. गुज़िश्ता रोज़ सचिन पायलट और उनके 18 हिमायती विधायकों को जारी किए गए नोटिस को लेकर पायलच अब हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि एडवोकेट हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी सचिन पायलट की तरफ से और स्पीकर की जानिब से वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस कर सकते हैं.

बता दें कि सचिन पायलट और उनके 18 हिमायती विधायकों को बुध के रोज़ नोटिस जारी किया गया था. यह नोटिस पार्टी व्हिप की खिलाफवर्ज़ी करने/कांग्रेस अराकीने असेंबली की मीटिंग में शिरकत न करने पर जारी किया गया था. साथ ही जुमा तक जवाब देने को कहा है. 

इस बाबत राजस्थान कांग्रेस इंचार्ज अविनाश पांडे ने बताया था कि कांग्रेस अराकीने असेंबली की मीटिंग में शामिल नहीं होने के लिए सचिन पायलट और पार्टी के 18 दीगर मेंबर्स को नोटिस जारी किया गया. अगर वे 2 दिनों के अंदर जवाब नहीं देते हैं, तो यह माना जाएगा कि वे सीएलपी से अपनी रुक्नियत वापस ले रहे हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;