Arjun Tendulkar: बता दें कि पिछले साल भी मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था और यही उनका बेस प्राइस भी था. पिछले साल वो कोई मैच नहीं खेल पाए थे.
Trending Photos
IPL Auction: आईपीएल नीलामी का आज आखिरी दिन था और आज भी खिलाड़ियों पर खूब नोटों की बारिश हुई. इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. हालांकि आईपीएल 2021 में भी अर्जुन तेंदुलकर मुंबई का ही हिस्सा थे. 22 साल के अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ से ही बैटिंग करते हैं.
आज आखिरी समय में उनका नाम बोली के लिए पेश हुआ. अर्जुन तेंदुलकर को खरीदने के लिए सबसे पहले बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई उसके बाद गुजरात लायंस ने भी उन दांव खेलने की कोशिश की थी लेकिन आखिर में उन्हें मुंबई ने 30 लाख रुपये में खरीद लिया.
Viral Video: इंसान ही नहीं बंदर भी दिलचस्पी से देखते हैं भोजपुरी गाने, यकीन नहीं आता तो देखिए
बता दें कि पिछले साल भी मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था और यही उनका बेस प्राइस भी था. पिछले साल वो कोई मैच नहीं खेल पाए थे. साथ ही पिछले साल उन्हें चोट लगने की वह बाहर होना पड़ गया था. इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV