नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सांसद भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई बार तो वो अपने बयानों के चलते पार्टी के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा ही बयान दिया है. दरअसल साध्वी ने मुंबई आतंकी हमले (Mumbai terror attack) में 'शहीद' पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे (Hemant Karkare) को लेकर विवादित बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई हमले शहीद होने वाले जांबाज हेमंत करकरे (Hemant karkare) को लेकर भाजपा एमपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने कहा है कि वे उनको शहीद नहीं मानती. उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे कुछ लोगों के लिए देशभक्‍त हो सकते हैं लेकिन असली देशभक्‍त अलग सोचते हैं. उन्होंने कहा कि उसने (हेमंत करकरे) मेरे बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मेरे आचार्य-शिक्षक (स्‍कूल टीचर) की अंगुलियों और पसलियों को तोड़ा. मुझे झूठे केस में फंसा गया.' 



उन्होंने आगे कहा कि भारत में पहली बार इमरजेंसी 1975 में लागू की गई थी और साल 2008 के मालेगांव केस में जब मुझे गिरफ्तार किया गया तब ऐसे ही हालात थे. बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हेमंत करकरे को लेकर पहले विवादित बयान दे चुकी हैं. प्रज्ञा ने कुछ साल पहले कहा था कि उनके श्राप के कारण ही महाराष्‍ट्र कैडर के आईपीएस अफसर करकरे की मौत हुई.


ZEE SALAAM LIVE TV