साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान,"हिंदू राष्ट्र बनेगा भारत, ज्यादा बच्चे पैदा करें क्षत्रिय"
Advertisement

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान,"हिंदू राष्ट्र बनेगा भारत, ज्यादा बच्चे पैदा करें क्षत्रिय"

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ''उनको समझ आ गया है कि यह हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं जिस पर शासन कर रही हैं. बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है. ममता ऐसी महिला हैं जो विदेश रिवायत पर अमल कर रही हैं.

फाइल फोटो

सीहोर: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भाजपा एमपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार ऐसा बयान दे दिया जिस पर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल जनसंख्या नियंत्रण को लेकर साध्वी ने कहा कि आज के क्षत्रिय अपनी जिम्मेदारियों को समझें. जनसंख्या नियंत्रण कानून तो उनके लिए होना चहिए, जो मुल्क में मुल्क मुखालिफ सरगरमियों (गतिविधियां) करते हैं. जिनको राष्ट्र घात करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है उनके लिए कानून बनना चाहिए. उन्होंने क्षत्रियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली.

यह भी पढ़ें; बासी रोटियां न खाने वाले पढ़लें यह खबर, फायदे जानकर कभी नहीं करेंगे इनकार

प्रज्ञा ठाकुर ने मध्य प्रदेश के साबिक चीफ मिनिस्टर दिग्विजय सिंह पर भी नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा, ''जो लोग राष्ट्र को अपमानित करते हैं, भगवा को आतंकवादी कहते हैं, वे क्षत्रिय नहीं होते. भगवा का अपमान करने वालों, हिंदुत्व का अपमान करने वालों को राजा नहीं कहना चाहिए.''

यह भी देखें: पियानो बजाती रही बच्ची और डॉक्टरों ने कर दिया ऑपरेशन, देखिए OPERATION का LIVE VIDEO

हमारा वेस्ट बंगाल बनेगा हिंदू राज्य
पश्चिम बंगाल में भाजपा के कौमी सद्र (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जेपी नड्डा और राज्य चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पागल ऐलान कर दिया. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ''उनको समझ आ गया है कि यह हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं जिस पर शासन कर रही हैं. बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है. ममता ऐसी महिला हैं जो विदेश रिवायत पर अमल कर रही हैं. हमारा बंगाल हिंदू राज्य बनेगा, भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.''

यह भी पढ़ें: रोज़ खाएं मुट्ठी भर चने, कई बीमारियां होंगी दूर, कुछ ही दिनों निखर जाएगी आपकी सेहत

किसान आंदोलन में वामपंथी छिपे हैं
किसान आंदोलन को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मुल्क मुखालिफ लोग इसमें शामिल हैं. किसान आंदोलन में किसान नहीं हैं बल्कि उनके उनके भेष में वामपंथी और कांग्रेसी छिपे हुए हैं. किसानों को समझना चाहिए कि उनके भेष में कई तरह के लोग आकर अफवाहें फैला रहे है.''

Zee Salaam LIVE TV

Trending news