एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि विवेक कौशिक नाम के शख्स ने खुद को रियासती वज़ीर बताकर रामपुर मनिहारान के थाना सदर से बदतमीज़ी की और एक मामले को लेकर दबाव बनाया.
Trending Photos
सहारनपुर: मगरिबी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में थाना सदर को हड़का रहा एक फर्ज़ी रियासती वज़ीर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. मुल्ज़िम पुलिसवालों को ही खाकी का पाठ पढ़ा रहा था. खुद को रियासती वज़ीर बता रहा शख्स खाकी अफसर को क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं समझा रहा था.
मामला थाना रामपुर मनिहारान इलाके का है. जहां, पुलिस ने फर्ज़ी राज्यमंत्री के साथ-साथ उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक मुल्ज़िम फरार है. एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि विवेक कौशिक नाम के शख्स ने खुद को रियासती वज़ीर बताकर रामपुर मनिहारान के थाना सदर से बदतमीज़ी की और एक मामले को लेकर दबाव बनाया. एसपी सिटी ने बताया कि जब जांच की तो पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया, पता चला कि खुद को रियासती वज़ीर बता रहा शख्स शराब के नशे में है.
एसपी सिटी ने बताया कि मुल्ज़िम विवेक के साथ उसके भाई मयंक कौशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, इन दोनों के साथ मौजूद एक मुल्ज़िम अर्जुन पंडित की तलाश की जा रही है. मुल्ज़िमीन के पास से एक कार भी बरामद हुई है.
Zee Salaam Live TV