Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1034762

सलमान खुर्शीद की किताब पर नहीं लगाई जाएगी रोक; कोर्ट ने कही यह बड़ी बात

इस किताब में सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से की है.

सलमान खुर्शीद की किताब पर नहीं लगाई जाएगी रोक; कोर्ट ने कही यह बड़ी बात

नई दिल्ली: सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब 'सनराइज़ ओवर अयोध्या' (Sunrise Over Ayodhya) लगातार विवादों में घिरी हुई है. इस किताब की बहुत से लोग आलोचना कर रहे हैं और इसे संवेदनशील बता रहे हैं. लेकिन इसी बीच सलमान खुर्शीद के लिए राहत की खबर है, दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने उनकी किताब पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई इतना संवेदनशील महसूस कर रहा है तो हम क्या कर सकते हैं, किसी ने उन्हें इसे पढ़ने के लिए नहीं कहा है.

इस किताब में सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से की थी, जिसके बाद इस किताब की खूब आलोचना होने लगी थी. इसी चीज़ को लेकर विनीत जिंदल नाम के एक वकील ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर दायर कर किताब की पब्लिकेशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा चुनाव के ताल्लुक से SC की हिदायत, वोटों की गिनती तक रहे फोर्स

Add Zee News as a Preferred Source

क्या कहा गया है याचिका में?

किताब के की बिक्री और पब्लिकेशन के ऊपर रोक लगाए जाने वाली इस याचिका में कहा गया था कि किताब में हिंदुत्व की तुलना आईअसईअस जैसे संगठनो से की गई है. जिसकी वजह से देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाए आहत हुई हैं. इस पिटीशन को लेकर कोर्ट ने कहा कि अगर लोग इतना संवेदनशील महसूस कर रहे हैं तो हम क्या करें, किसी ने उन्हें पढ़ने के लिए नहीं कहा है. 

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news