सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर यूपी कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. कांग्रेस ने जहां 8 पुलिस मुलाज़िमीन की शहादत को सियासी मुद्दा बना रखा है,
Trending Photos
लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का बिकरू गांव में मौजूद किलेनुमा घर तोड़ने की पुलिस की कार्रवाई पर कुछ लोग सवाल खड़े करने लगे हैं. कई लोगों ने पुलिस की घर तोड़ने की कार्रवाई को गलत ठहराया है. इस फहरिस्त में एक नाम कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद का भी शामिल हो गया है. सलमान खुर्शीद ने कानपुर में शातिर बदमाश और 8 पुलिस मुलाज़िमीन के कत्ल के अहम मुल्ज़िम विकास दुबे के घर हुई कार्रवाई को गलत ठहराया है. अब बीजेपी इस पर सवाल खड़े कर रही है तो कांग्रेस इस बयान से पल्ला झाड़ने की कोशिश में है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी के सूबाई तरजुमान नवीन श्रीवास्तव ने कहा पहले तो कांग्रेस ये साफ करे कि ये बयान खुर्शीद का निजी बयान है या फिर पार्टी का. उन्होंने कहा कि अक्सर कांग्रेस हर मुतनाज़ा बयान पर कह देती है कि ये उनका ज़ाती बयान हो सकता है. ऐसे में खुर्शीद के काबिले मज़म्मत बयान पर कांग्रेस को सूरतेहाल वाज़ह करनी चाहिए.
सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर यूपी कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. कांग्रेस ने जहां 8 पुलिस मुलाज़िमीन की शहादत को सियासी मुद्दा बना रखा है, वहीं सलमान खुर्शीद के इस बयान के आने के बाद सूबाई सद्र गोलमोल जवाब दे रहे हैं. पार्टी सूबाई सद्र अजय कुमार लल्लू ने कहा उन्हें सलमान खुर्शीद के बयान की जानकारी नही है. साथ ही लल्लू ने ये भी कहा कि इस वक्त कांग्रेस का हर आदमी शहीद पुलिस मुलाज़िमीन के परिवार के साथ खड़ा है. अजय कुमार ने हुकूमत पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के लीडरों का विकास के साथ तअल्लुक सामने आने लगा है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Zee Salaam LIVE TV