Video: "इस पोलिंग बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर निकलती है कमल की पर्ची"; पार्टी ने की शिकायत
Advertisement

Video: "इस पोलिंग बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर निकलती है कमल की पर्ची"; पार्टी ने की शिकायत

UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पोलिंग में धांधली का बड़ा इल्ज़ाम लगाया है. पार्टी का इलजाम है कि साइकल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलती है. 

Video: "इस पोलिंग बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर निकलती है कमल की पर्ची"; पार्टी ने की शिकायत

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Elections)  का आज दूसरा फेज पूरा हो चुका है. इसी के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पोलिंग में धांधली का बड़ा इल्ज़ाम लगाया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव आयोग से इस मामले को लेकर शिकायत भी की है. पार्टी का इलजाम है कि साइकल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हेंडल पर एक मतदाता का वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

क्या कहा सपा ने?
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- "मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है. गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करे." 

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने रामपुर में बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया है. आपको बता दें सपा ने इस से पहले भी गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उन्होंने सहारनपुर ज़िले की बेहट विधानसभा सीट के बूथ नंबर 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलने की बात कही थी.

सपा के ज़रिए आरोप लगाया गया है कि बेहट विधानसभा के बूथ पर मौजूद अधिकारी खुद ही वोट डाल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला को यह कह कर वापस लौटा दिया गया कि आपका वोट डल चुका है..

Trending news