ओवैसी के शहदात के बयान के बाद संबित पात्रा ने पूछा सवाल,क्या ये नई परिभाषा है..?
Advertisement

ओवैसी के शहदात के बयान के बाद संबित पात्रा ने पूछा सवाल,क्या ये नई परिभाषा है..?

ओवैसी के शहादत वाले बयान पर संबित पात्रा का तंज दिया यह जवाब

ओवैसी के शहदात के बयान के बाद संबित पात्रा ने पूछा सवाल,क्या ये नई परिभाषा है..?

नई दिल्ली : बीजेपी तर्जुमान संबित पात्रा ने AIMIM सद्र असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है.दरअसल अद्दुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वबा से मरने वालों को इस्लाम मे शहादत का दर्ज़ा दिया जाता है यानि कि कोरोना से जिनकी मौत हो रही है वो शहीद हैं. जिसके बाद बीजेपी तर्जुमान ने ट्वीट कर ओवैसी को आड़े हाथों लिया और एक सवाल किया है.

बीजेपी लीडर और तर्जुमान संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि , क्या ये शहादत की नई परिभाषा है? क्या जो लोग निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात से वापस आए हैं, ये उन्हें उकसाने का तरीका है?

fallback

कोरोना के खिलाफ पूरी दुनिया लड़ रही है. हिंदुस्तान में भी कोरोना के मामले रफ़्तार से बढ रहे हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमता के मरकज़ के प्रोग्राम में शामिल हुए लोगों में कोरोना पॉज़टिव की बड़ी तादाद है.तेलंगाना से जमात के मरकज़ में आए छह लोगों की मौत को ओवैसी ने शहादत का दर्ज़ा दिया था.उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘जिस इंसान का इंतकाल वबा की वजह से होता है, इस्लाम में उसका दर्जा शहीद का होता है’.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news