NCB के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े का ‘बार’ होगा सील; जाने क्या है इल्जाम ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1087142

NCB के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े का ‘बार’ होगा सील; जाने क्या है इल्जाम ?

वानखेड़े (Sameer Wankhede)पिछले साल एक जहाज पर छापेमारी कर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर सुर्खियों में आए थे. 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे के जिलाधिकारी ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े (Former NCB Mumbai zonal  NCB director Sameer Wankhede)के नवी मुंबई स्थित एक होटल एवं बार को दिया गया लाइसेंस रद्द कर दिया (Hotel and Bar licence suspended) है. ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने मंगलवार को एक आदेश में कहा कि लाइसेंस गलत तथ्य पेश कर और धोखाधड़ी से हासिल किया गया था. आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनका विभाग अब ‘बार’ को सील कर सामान जब्त करेगा.

सरकारी सेवा में रहकर बार चलाना नियमों का उल्लंघन 
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने पिछले साल नवंबर में दावा किया था कि वानखेड़े का नवी मुंबई के वाशी में एक परमिट रूम और बार है, जिसके लिए लाइसेंस 1997 में हासिल किया गया था जब वह नाबालिग थे और इसलिए यह अवैध है. मलिक ने यह भी कहा था कि सरकारी नौकरी में होने के बावजूद वानखेड़े के पास परमिट रूम चलाने का लाइसेंस है, जो सेवा नियमों के खिलाफ है. वानखेड़े ने हालांकि तब मंत्री के दावों को खारिज कर दिया था.

गलत दस्तावेज पेश कर लिया था लाइसेंस 
राज्य के आबकारी विभाग ने बाद में वानखेड़े को उसके द्वारा प्राप्त ‘बार’ के लाइसेंस के संबंध में नोटिस जारी किया था. अधिकारी ने बताया कि नोटिस पर उनके जवाब और मामले की जांच के बाद, जिलाधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि वानखेड़े ने 27 अक्टूबर 1997 को लाइसेंस लिया किया था, जब उनकी आयु 21 साल की मान्य उम्र के बजाय 18 साल से कम थी.

शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार कर सुर्खियों में आए थे 
आदेशानुसार, लाइसेंस रद्द करने के लिए निषेध अधिनियम की धारा 54 लागू की गई है. वानखेड़े के पिछले साल अक्टूबर में एक जहाज पर छापेमारी कर वहां से मादक पदार्थ की जब्ती का दावा करने के बाद से मलिक ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. इस छापेमारी के संबंध में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;