Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam822600

KGF चैप्टर2: संजय दत्त ने शेयर किया अपना First Look, इस दिन जारी होगा टीजर

डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) की डायरेक्श में बनी केजीएफ के पहले पार्ट को अच्छी कामयाबी मिली थी. जिसके बाद से ही फिल्म निर्माताओं ने इसके दूसरे पार्ट की तैयारियां शुरू कर दी थीं.

KGF चैप्टर2: संजय दत्त ने शेयर किया अपना First Look, इस दिन जारी होगा टीजर

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी आने वाली फिल्म "केजीएफ: चैप्टर2" (KGF: Chaper2) से अपना फर्स्ट लुक रिलीज़ किया है. संजय दत्त ने हाल ही में अपना सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया है और बताया है कि फिल्म का टीजर 2 दिन बाद रिलीज़ होने जा रहा है. 

यह भी देखें: 'हसीना' के साथ 'तमंचे पर डिस्को', जमकर वायरल हुआ VIDEO, आप भी देखिए

डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) की डायरेक्श में बनी केजीएफ के पहले पार्ट को अच्छी कामयाबी मिली थी. जिसके बाद से ही फिल्म निर्माताओं ने इसके दूसरे पार्ट की तैयारियां शुरू कर दी थीं. फिल्म के दूसरे पार्ट में संजय दत्त 'अधीरा' (Adheera) का किरदार निभाने जा रहे हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

अपना फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए संजय दत्त ने लिखा,"आपके बीच प्रेजेंट है 'अधीरा' और फिल्म का टीज़र दो दिन बाद यानी 8 जनवरी को सुबह 10.18 बजे आ रहा है." संजय दत्त के ज़रिए शेयर किए गए पोस्टर में वो मेटल की तलवार पकड़े दिखाई दे रहे हैं. 

प्रेमी के साथ मजे से घूम रही थी पत्नी, पति किया विरोध तो कर दिया बुरा हाल, देखिए VIDEO

इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन, यश, प्रकाश राज और श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में संजय दत्त और यश की ऑनस्क्रीन भिड़त देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news