Trending Photos
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जी सलाम के एडिटर शेख इरफान के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी बात की. इस खास बाचतीत में संजय सिंह कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट को लेकर दिल्ली कितनी तैयार है? लॉकडाउन लगेगा या फिर नहीं, जैसे तमाम अहम सवाल पूछे. जिनका संजय सिंह बड़े ही बेबाक तरीके से जवाब दिया.
चुनाव ज्यादा अहम नहीं हैं: संजय सिंह
ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि जहां तक इस वायरस की बात है, पहले तो ईश्वर से हम प्रार्थना करें कि ऐसे हालात ना आएं और अगर आते हैं तो चुनाव महत्वपूर्ण नहीं है, लोगों की जिंदगी जरूरी है. ऐसे हालात आए तो हम चुनाव रद्द कराने की मांग करेंगे.
"लगातार नजर बनाए हुए हैं"
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार ने सतर्क हैं और केंद्र सरकार को कह रहे हैं कि फ्लाइट्स बंद कर दीजिए ताकि हिंदुस्तान में केसेज ना फैलें. खास तौर पर दिल्ली, क्योंकि दिल्ली और मुंबई दो ऐसे शहर हैं जहां पर सबसे ज्यादा फ्लाइट्स आती हैं बाहर से, इसलिए यहां के लिए खतरा हमेशा बना रहता है.
"अस्पतालों में तेजी से काम हो रहा है"
अस्पतालों की तैयारी को लेकर संजय सिंह ने कहा कि लगातार इस पर काम हो रहा है. हमारे स्वास्थ्य मंत्री जी भी काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने भी कई मीटिंगे ली हैं.
लाकडाउन लगेगा या नहीं?
वहीं लॉकडाउन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि अभी इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अगर इसकी आवश्यक्ता पड़ती है तो निश्चित रूप से केजरीवाल जी किसी भी चीज में विलंब नहीं करते हैं. लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी.
ZEE SALAAM LIVE TV