सौरभ कृपाल के नाम की सिफारिश सबसे पहले कॉलेजियम ने 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाए जाने को लेकर की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2018 से अब तक चार बार टाले जाने के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल का नाम दिल्ली हाई कोर्ट के जज के लिए पेश किया गया.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल (Saurabh Kirpal) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का जज बनाने की सिफारिश की है. कॉलेजियम की इस सिफारिश को मंजूरी मिलती है तो सौरभ कृपाल भारत के पहले समलैंगिक जज बना जाएंगे.
कृपाल सार्वजनिक रूप से खुद को समलैंगिक बताते हैं और समलैंगिक मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बयान जारी किया है कि 11 नवंबर को कॉलेजियम की बैठक हुई थी. इस बैठक में सौरभ कृपाल के नाम की सिफारिश की गई.
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, होगा वायुसेना का बड़ा Air Show
ख्याल रहे कि इसी साल मार्च में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने केंद्र सरकार से सौरभ कृपाल को जज बनाए जाने को लेकर पूछा था और केंद्र सरकार से इस बारे में अपनी राय स्पष्ट करने को कहा था. सौरभ कृपाल के नाम की सिफारिश सबसे पहले कॉलेजियम ने 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाए जाने को लेकर की थी.
ZEE SALAAM LIVE TV: