तमिलनाडु के 22 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, इसलिए उठाया गया यह कदम
Advertisement

तमिलनाडु के 22 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, इसलिए उठाया गया यह कदम

कल लगातार बारिश से मदुरै शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था. यहां के जिला कलेक्टर ने कल ही मदुरै के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया था.

फोटो ट्विटर से

नई दिल्ली: तमिलनाडु के 22 जिलों में सरकार ने स्कल और कॉलेजों को बंद करने का हुक्म दिया है. मौसम विभाग के भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. लोगों को कोई नुकसान न हो इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है. कल लगातार बारिश से मदुरै शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था. यहां के जिला कलेक्टर ने कल ही मदुरै के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया था.

मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए दो दिन पहले ही आईएमडी ने पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, टूथुकुडी, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई जिलों और कराईकल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news